निफ्टी 200-DMA के ऊपर हुआ बंद। प्रतिरोध क्षेत्र में बैंक निफ्टी! – पोस्ट मार्केट रिपोर्ट

Home
market
nifty-closes-above-200-dma-weaker-profit-booking-bank-nifty-in-resistance-zone-post-market-analysis
undefined

निफ्टी 149 पॉइंट्स की तेजी के साथ 17,079 पर खुला। इसमें प्रॉफिट बुकिंगदेखी गई और यह सुबह के उच्चतम स्तर से 120 पॉइंट्स नीचे गिर गया। लेकिन प्रॉफिट बुकिंग काफी मजबूत नहीं थी और इंडेक्स ने 17000 के पास सपोर्ट लिया। निफ्टी अंत में टूट गया और 228 पॉइंट्स या 1.35% की बढ़त के साथ 17,158 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी ने दिन की शुरुआत 37,717 पर की, जो 339 अंक ऊपर था और दिन के उच्चतम स्तर से 520 अंक नीचे गिर गया। इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ और 37,500 के आसपास कारोबार हुआ। बैंक निफ्टी 113 अंक या 0.30% की बढ़त के साथ 37,491 पर बंद हुआ।

निफ्टी पीएसयू बैंक (-1.1%) को छोड़कर सभी इंडेक्स आज हरे रंग में बंद हुए। निफ्टी ऑटो (+1.2%), निफ्टी आईटी (+1.7%), निफ्टी मीडिया (+1.4%) 1% से अधिक बढ़े। निफ्टी मेटल (+3.8%) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

प्रमुख एशियाई बाजार मिले-जुले बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

प्रमुख गतिविधियां -

आज निफ्टी 50 टॉप गेनर और टॉप लूजर में वे हैं जिन्होंने कल Q1 परिणामों की घोषणा की।

SBI Life (+8.6%) कल पहले क्वार्टर के आय में 18% की सालाना बढ़त दर्ज करने के बाद बढ़ा। 

ICICI Prudential (+4.4%) और HDFC Life (+4.5%) भी चढ़े।

Dr Reddy (-3.9%) अच्छे परिणाम पोस्ट करने के बाद भी निफ्टी 50 टॉप लूजर के रूप में समाप्त हुए।

स्टॉक स्प्लिट के बाद Tata Steel (+7.2%) में अच्छी खरीदारी देखी गई। इसी क्षेत्र से, Coal India (+41%), Hindalco (+5.7%), JSW Steel (+2%), Hind Copper (+3.3%), Jindal Steel (+3.1%), NMDC (+2%), National Aluminum (+3.2%), SAIL (+4.5%) और vedant (+3.5%) में भी तेजी रही।

Sun Pharma (+5.4%) ने पिछले साल 1,444 रुपये की तुलना में 2,060 करोड़ रुपये के Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की घोषणा की।

HDFC (+1.7%) पिछले साल अपने Q1 स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3670 करोड़ रुपये बनाम 3000 करोड़ रुपये की घोषणा के बाद हरे रंग में बंद हुआ।

NBFC शेयरों- SRTransFin (-5.5%), M&M Fin (-5.3%), IBul Housing Fin (-4.1%) में फिर से मुनाफावसूली देखी गई।

Deepak Fertiliser (+5%-UC)  ने पहले क्वार्टर में सालाना आधार पर 235% की बढ़त के साथ 430 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

Piramal Enterprises (-3.7%) ने पिछले साल 486 करोड़ रुपये बनाम 539 करोड़ रुपये के Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की रिपोर्ट करने के बाद तेज गिरावट देखी।

GESHIP (+4.7%) ने पिछले साल की पहले क्वार्टर के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट को 450 करोड़ रुपये बनाम 12.4 करोड़ रुपये पर पोस्ट करने के बाद शूट अप किया। 

PNB (-3.9%), Jubilant Food (-2.6%), LalPath Lab (-7.4%), Vedanta (+3.5%) और TVS Motor (+4.3%) कल Q1 परिणाम पोस्ट करने के बाद अच्छे बदलाव के साथ बंद हुए।

आगे का अनुमान -

निफ्टी ने आज काफी मजबूती के साथ कारोबार किया। सुबह की गिरावट एक मजबूत लग रही थी, लेकिन 17000  के आसपास खरीदारी फिर से शुरू हुई । इस हफ्ते 2.5% की तेजी के साथ, लगातार दो सप्ताह तक इसमें तेजी आई है।

निफ्टी 3 महीने में पहली बार 200 DMA के ऊपर बंद हुआ। बाजार को 17000 से नीचे के गैप-डाउन ओपनिंग से बचना चाहिए और फिर हम और अधिक तेजी देख सकते हैं।

निफ्टी को देखते हुए, हम 17,500 पर अधिक स्पष्ट प्रॉफिट बुकिंग की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही बैंक निफ्टी में अस्थायी कमजोरी 37,400-500 क्षेत्र से नीचे कारोबार करने पर बनी रहेगी।

निफ्टी ऑटो सप्ताह के टॉप लूजर के रूप में बंद हुआ, जबकि निफ्टी मीडिया और मेटल में सबसे ज्यादा तेजी आई।

इंडेक्स हैवीवेट- रिलायंस (+2.1%) ने कल से खरीदारी जारी रखी।

फ़्रांस GDP Q2 (QoQ) में 0.5% बढ़ी और अनुमान +0.2% था।

जर्मन GDP Q2 0.0% बनाम 0.2% पिछला बनाम 0.1% (QoQ) का अनुमान था।

भारतीय रुपया कई महीनों में सबसे बड़े दिन के साथ बंद हुआ।

शेयर बंटवारे के बाद से IRCTC (+5.7%) गिरावट की ओर है। त्योहारों का मौसम आ रहा है और नए टूर पैकेजों की घोषणा की गई है। आइए ट्रेंड रिवर्सल पर नजर रखें।

नैचरल प्रॉफिट बुकिंग के अलावा आप और किस कारणों से बाजार में गिरावट की उम्मीद करते हैं? हमारे साथ मार्केटफीड ऐप के कमेंट सेक्शन में अपने विचार  ज़रूर साझा करें।

मिलते है YouTube पर, शाम 7 बजे स्टॉक मार्केट शो में!!

Post your comment

No comments to display

    Honeykomb by BHIVE,
    19th Main Road,
    HSR Sector 3,
    Karnataka - 560102

    linkedIntwitterinstagramyoutube
    Crafted by Traders 🔥© marketfeed 2023